सीतामढ़ी, मई 20 -- मेजरगंज। थाना क्षेत्र के रतनपुर ब्रह्म स्थान के पास रविवार की रात पूर्वी चंपारण जिले के एक युवक की गोली मारकर की हत्या मामले में का गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। युवक की हत्या का उसके दोस्त पर ही आरोप लगा रहा है, इससे वह मिलने पहुंचा था। हालांकि हत्यारोपी धीरज कुमार पुलिस के पहुंच से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फेनहारा थाना क्षेत्र के देकुलिया गांव निवासी 30 वर्षीय कमलेश साह के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को उसके परिजन को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि मृतक कमलेश के साथ उसका एक साथी जो उसी के गांव का रहने बाला ओमप्रकाश राउत भी आया था। पूछताछ में ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक कमलेश उसे मुख्य मार्ग पर ही छोड़ रतनपुर गांव निवासी धीरज नामक व्यक...