इंदौर, जून 26 -- इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। पुलिस ने एक नाले से देसी पिस्तौल बरामद की है, जो इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी को और उलझा रही है। प्रॉपर्टी ब्रोकर शीलोम जेम्स और फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर से गहन पूछताछ के बाद यह हथियार बरामद हुआ, जिसने साजिश की नई परतें खोल दीं।सोनम की खौफनाक साजिश मुख्य आरोपी सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को ठिकाने लगाने के लिए खतरनाक साजिश रची। पूछताछ में सामने आया कि उसने किराए के गुंडे विशाल उर्फ विक्की चौहान को हायर किया था। विक्की ने पुलिस को बताया कि उसने इंदौर में सोनम के ठिकाने तक एक काला बैग पहुंचाया, जिसमें 5 लाख रुपये, गहने, कपड़े और एक देसी पिस्तौल थी। यह पिस्तौल हत्या के प्लान-बी का हिस्सा थी, जिसे सोनम ने बड़े ही शातिराना अंदाज में तैयार ...