मुंगेर, दिसम्बर 3 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड के पचरूखी गांव से मुंडन संस्कार के लिए जमुई के नरगंजो जा रहे परिवार की बोलेरो नवीनगर के पास मंगलवार तड़के पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि 15 वर्षीय शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के 10 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक शिवम तांती टोला निवासी शंभू तांती का इकलौता बेटा था। परिवार के सपनों और उम्मीदों का केंद्र बिंदु वही था। हादसे की कहानी सुनाते हुए पिता शंभू तांती फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने कहा हम सुबह पौने पांच बजे घर से गंतव्य स्थल के लिए निकले थे। नवीनगर के पास एक बकरी अचानक सामने आ गई। ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मार दिया और गाड़ी पलट गई। मेरा शिवम सामने के शीशे को तोड़कर बाहर फेंका गया। लोगों के उठाने से पहले ही वह चल बसा। इतना कहते ही वे जमीन पर बैठकर रोने लगे...