गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में जिस दुकान से मोबाइल खरीदे गए, चोर उसी दुकान पर मोबाइल का लॉक खुलवाने पहुंच गए। मोबाइलों को फाइनेंस करने वाले कर्मचारी ने मोबाइल स्वामियों को बुलाकर दोनों आरोपियों को पकड़वा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। नंदग्राम थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुरी घूकना गांव में रहने वाले राजीव का कहना है कि उन्होंने फाइनेंस कराकर एक दुकान से मोबाइल खरीदा था। करीब ढाई-तीन महीने पहले किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया था। राजीव का कहना है कि जिस दुकान से उन्होंने मोबाइल खरीदा था, वहां फाइनेंस करने वाले कर्मचारी मनोज ने 27 मई को उन्हें फोन किया। उसने बताया कि दो लड़के उनके मोबाइल का लॉक खुलवाने के लिए आए हैं और उनके पास एक अन्य मोबाइल भी है। राजीव के मुताबिक वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और दोनो...