बांदा, जून 4 -- बांदा, संवाददाता। पक्ष में वाद का फैसला होने के बाद एसडीएम के आदेश से जिस दुकान पर कब्जा दिलाया गया। उसी दुकान का ताला तोड़कर पूर्व शख्स काबिज हो गया। विरोध पर लाइसेंसी रायफल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित और तीन अज्ञात के खिलाफ बबेरू कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। बबेरू के मुरवल गांव निवासी सुखलाल गुप्ता पुत्र बिन्दा प्रसाद के मुताबिक, अपनी दुकान के संबंध में एसडीएम न्यायालय में मुकदमा दायर था। 16 मई को पक्ष में आदेश हुआ। इस पर 26 मई को कब्जा दिलाने के लिए एसडीएम के यहां प्रार्थनापत्र दिया। एसडीएम के आदेश पर 30 मई को नायब तहसीलदार, लेखपाल व मुरवल चौकी पुलिस ने दुकान का ताला तुड़वाया व सारा सामान राकेश पुत्र फूल सिंह का बाहर रखवा दिया। सामान की सूची बनाकर कब्जा दिला मेरा ताला लगवाया। देर...