रांची, मई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा व आदिवासियों के धार्मिक-सांस्कृतिक संगठनों की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई। आयोजन नगड़ा टोली सरना भवन में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव की अध्यक्षता में हुई। संचालन कुंदरसी मुंडा ने की। संयुक्त रूप से वक्ताओं ने कहा कि जब तक रैंप नहीं हटाया जाता है, तब तक लगातार जन आंदोलन जारी रहेगा। रैंप मामले में सरकार द्वारा आदिवासी समाज से संवाद नहीं बनाना और इस विषय को हल्के ढंग से लेना, यह जताता है कि सरकार आदिवासियों की धर्म-संस्कृति पर संवेदनशील नहीं है और एक तानाशाह के रूप में आदिवासियों पर प्रहार किया जा रहा है। सहमति बनी कि अब रैंप ही नहीं, बल्कि आदिवासियों के धार्मिक जमीन पारसनाथ पहाड़, लुगुबुरु सहित अन्य आदिवासियों की जमीन लूट पर सरकार पर हमला बोला जाएगा। अंत में निर्ण...