धनबाद, फरवरी 17 -- बरोरा, प्रतिनिधि शादी तय थी और कार्ड भी बंट चुके थे। इसी बीच दूल्हे की मौत हो गई। जिस दिन सिर पर सेहरा सजा कर उसे अपनी दुल्हन को लाने जाना था, उसी दिन उसकी अर्थी निकली। इस मंजर को देखने-सुननेवालों का कलेजा फट पड़ा। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना मुराईडीह बस्ती की है। विक्की कुमार (28 वर्ष) की रविवार को घर से बारात निकलने वाली थी लेकिन आज ही उसकी शव यात्रा निकली। बता दें कि विक्की की मौत शनिवार की रात मेदांता अस्पताल रांची में इलाज के दौरान हो गई। शादी से एक सप्ताह पहले पिछले रविवार को वह अचानक बीमार हो गया था। अचानक उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया था, जो रिकवर नहीं हो पाया। तबीयत बिगड़ने पर विक्की को पहले कतरास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद कतरास से असर्फी धनबाद और वहां से रांची म...