कौशलेंद्र मिश्र, मई 22 -- बिहार में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान वाले प्रत्येक दिन असंगठित क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख महिला कामगारों को 300-300 रुपये मिलेंगे। इनमें घरेलू कामगार, खेती, पशुपालन, सिलाई-कढ़ाई से जुड़ी असंगठित क्षेत्र की कामकाजी महिलाएं शामिल हैं। अब इन महिलाओं को आग बरसाती दोपहरी में काम कर लू की मार से बीमार पड़ने पर पेट की आग नहीं सताएगी।राज्य के आठ जिलों पटना, गया, मुंगेर, भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और सीवान की महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए इन महिलाओं को हीटवेव इंश्योरेंस (मौसम बीमा) कराना होगा। जलवायु परिवर्तन के कारण इनकी आमदनी कम होने को ध्यान में रखकर यह बीमा शुरू किया गया है। बिहार में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह बीमा शुरू हो रहा है। अप्रैल से सितंबर तक के लिए यह बीमा होगा। इसकी पहल गुजरात...