भभुआ, जनवरी 29 -- बोले मजदूर, रोजाना 350 रुपए मजदूरी पर काम करने से नहीं जुटा पाते हैं घर का खर्च, सरकार हमारी मजदूरी 500 रुपए करे कई मजदूरों के पास जॉब कार्ड व रहने के लिए पक्का मकान तक नहीं कहा, दुकानदार आते हैं तो भगा देते हैं, नगर परिषद प्रशासन शेड बनवाए (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर का पुराना चौक। मंगलवार की सुबह 8:30 बजे हैं। मजदूरों की भीड़ लगी है। सभी को काम चाहिए। वह काम की तलाश में अपने घर से यहां आए हैं। उनके हाथों में थैला है। किसी ने रोटी-भुंजिया तो किसी ने रोटी के साथ प्याज, मिर्च, खटाई की भुंजड़ी लिया है। कुछ मजदूर लिट्टी-अचार लिए थे। जिस दिन मिलता है, उस दिन कार्य स्थल पर खाते हैं, अन्यथा लौटाकर घर ले जाते हैं। धीरे-धीरे 9:00 बज गया, पर कोई इन्हें अपने साथ काम पर ले जाने के लिए नहीं आया। देर होते देख मजदूरों ने क...