इस्लामाबाद, अक्टूबर 3 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए पेश किए गए 20 प्वाइंट वाले प्लान को समर्थन देकर पाकिस्तान फंस गया। पहले जहां वह इस योजना को सपोर्ट कर रहा था, वहीं अब यू-टर्न लेते हुए ट्रंप को झटका दे दिया है। पाकिस्तानी मीडिया हाउस 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश की गई 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना हमारी नहीं है, और इस बात पर जोर दिया कि इस मुद्दे पर राजनीति की कोई गुंजाइश नहीं है। डार ने इस्लामाबाद में अपनी पिछली प्रेस वार्ता का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सार्वजनिक किए गए 20 बिंदु हमारे नहीं हैं। हमारे मसौदे में बदलाव कि...