नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- कांग्रेस सांसद और विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने शनिवार को बांग्लादेश में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की। यह हिंसा इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की थी, जिसमें भीड़ ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। थरूर ने स्थिति पर चिंता जताते हुए पड़ोसी देश में शांति और लोकतंत्र की वकालत की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हालात बिगड़ रहे हैं, वो बहुत चिंताजनक है। उन्होंने कहा, "ऐसा भीड़ का राज नहीं चलना चाहिए। संसदीय स्थायी समिति ने भी कहा है कि हम बांग्लादेश के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, और वहां शांति बनी रहनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "वहां फरवरी में चुनाव भी होने वाले हैं, और हम चाहते हैं कि वहां लोकतंत्र वापस आए, लेकिन जिस तरह से...