मधुबनी, फरवरी 20 -- बाबूबरही। बाल विकास परियोजना की ओर से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दूसरे बैच के लिए शुरू हुआ। इसका श्रीगणेश सीडीपीओ सुधा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंगल गान के उपरांत प्रारंभिक सत्र में सीडीपीओ ने मां और बच्चों के पोषण पर बल दिया। कहा गया कि जिस तरह से पोषण जरूरी है उसी तरह से शिक्षा। मौके पर मास्टर ट्रेनर बतौर एलएस डॉ. सारिका, पूनम, सरीता सहित प्रखंड क्षेत्र की सेविका मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...