पीटीआई, मई 27 -- राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कोविड की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तरफ से राहत भरा बयान सामने आया है। उन्होंने मंगलवार को आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है और उन्होंने वायरस की तुलना मौसमी फ्लू से की। रेखा गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से जुड़े लोगों से बात करते हुए कहा, "फिलहाल कोविड कोई आपातकालीन या चिंताजनक स्थिति नहीं है।" इसे अब वायरल संक्रमण जैसा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जिस तरह सर्दी-खांसी होती है, उसी तरह कोविड-19 भी मौसमी वायरस की तरह है। सीएम रेखा ने लोगों से डरने या चिंता न करने की बात करते हुए कहा, हमारे अस्पताल सतर्क हैं और स्थि...