हजारीबाग, फरवरी 11 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि पत्नी की हत्या करने के साजिश के आरोपी पूर्व एसडीओ सदर अशोक कुमार कभी मजिस्ट्रेट के रूप में जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा जाया करते थे। इस केंद्रीय कारण में सोमवार को आरोपी बनाकर न्याय हिरासत में अशोक कुमार भेजे गए हैं। यह समाज के लिए एक संदेश देने का काम करता है कि गलत काम का नतीजा गलत ही होता है। चाहे वह किसी भी तबके का हो। हजारीबाग एनआईसी के वेबसाइट में अभी तक एसडीओ के स्थान पर अशोक कुमार का ही नाम दर्ज है। जबकि 30 दिसंबर को ही अशोक कुमार को हजारीबाग एसडीओ पद से हटा दिया गया था। उनके जगह पर एलआरडीसी को अतिरिक्त प्रभार में एसडीओ पद दिया गया था। हजारीबाग का एनआईसी वेबसाइट में अपडेशन का काम में ढिलाही दी गई है। पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को हटाए जाने के डेढ़ महीने बाद भी एनआईसी वेबसाइट में अपडेट नह...