इंदौर, जून 16 -- सोनम रघुवंशी और उसका पार्टन इन क्राइम यानी राज कुशवाहा अब पुलिस गिरफ्त में हैं। उनका साथ देने वाले अन्य तीन आरोपियों पर भी शिकंजा कस चुका है। इस बीच आज इस केस को लेकर दो बड़ी अपडेट सामने आई हैं। एक तो वो हथियार मेघालय पुलिस के हत्थे लग गया है जिससे सोनम ने राज और बाकी तीन के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की थी,दूसरा मेघालय पुलिस संभवत:17 जून यानी कल सभी आरोपियों को उसी मर्डर वाली जगह पर लेकर जाएगी और क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी। इस मामले में पांचों आरोपी,जिनमें सोनम भी शामिल है,को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा। राजा रघुवंशी हत्याकांड की गहन जांच के तहत 17 जून को क्राइम सीन रीक्रिएशन करने वाली है। पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशिशा नोंगरांग ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि जांच लगातार आगे बढ़ रही है। डीजीपी नोंगरांग ने कहा,"उन्हे...