हाजीपुर, सितम्बर 8 -- राजापाकर । संवाद सूत्र खुशियों से भरा घर पलभर में मातम में बदल गया। जिस घर से निकलनी थी बारात उस घर से निकला जनाजा। यह वाकया है चौसिमा कल्याणपुर गांव के मोहम्मद नासिर शाह के बेटे नसरुद्दीन की रविवार को बारात निकलनी थी, लेकिन सुबह-सुबह खबर आई कि पुलिस कस्टडी में नासिर की मौत हो गई है। घर में जहां शहनाई बजनी थी, वहां महिलाओं का चित्कार सुनाई देने लगा। मौत की खबर गांव में पहुंचते ही पूरा गांव गम में डूब गया। मालूम हो कि शुक्रवार की शाम गांव में आइसक्रीम के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जब पुलिस गांव पहुंची तो चौसीमा कल्याणपुर फकीर टोला के लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था। इसमें छह पुलिसकर्मी घायल हुए और उपद्रवियों ने पुलिस की पिस्टल और राइफल छीन ली थी। हालांकि पुलिस दविश के बाद हथियार लौटा दिया गया। इसके बाद पुलिस ने ...