ऊधम सिंह नगर, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड के लालपुर से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवती की किराएदार के बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवती के माता-पिता और बहन जेकेपुर रायगढ़ ओडिशा में रहते हैं। युवती के पिता मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका ओडिशा में बिजनेस है। ममेरे भाई ने बताया कि युवती ने बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद उसका लालपुर की फैक्ट्री में छह महीने की इंटर्नशिप के लिए चयन हो गया। 1500 किमी. दूर से 23 वर्षीय बिटिया का उत्तराखंड की लालपुर स्थित फैक्ट्री में इंटर्नशिप के लिए आना माता-पिता के लिए मुश्किल चुनौती थी। आसपास कोई रिश्तेदार व परिचित भी नहीं था। पिता को लालपुर में अपनी बिटिया के लिए सुरक्षित किराए के घर की तलाश थी। इस दौरान वह लालपुर के मकान मालिक कामेश्वर सिंह के संपर्क में आए। कामे...