पटना, नवम्बर 17 -- आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति और परिवार से नाता छोड़ने के ऐलान के बाद से बिहार की राजनीति का पारा हाई हो गया है। इस बीच बेतिया से बीजेपी सांसद और पूर्व बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि रोहिणी के साथ हुआ व्यवहार न देश की परंपरा है, न ही बिहार की। जायसवाल ने कहा कि जिस घर में बाहर के लोग रहने लगें, वो घर टूट जाता हैं। जिस परिवार में पैसे हमेशा विवाद से आए हो, उस घर में विवाद तय है। भाजपा सांसद ने कहा कि रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की बीमारी के दौरान जिस तरह से सेवा की, वो पूरे देश ने देखा। हालांकि परिवार के भीतर उनके साथ हुए व्यवहार को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि बिहार में बहनों-बेटियों का सम्मान राजनीति से ऊपर है। उन्हें घर से बेदखल क...