आरा, दिसम्बर 22 -- आरा, संवाददाता। शहर की बड़ी मठिया स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार को प्रवचन करते हुए मुक्तिनाथ स्वामी जी महाराज ने कहा कि जिसका जैसा भाव होता है, उसको वैसा ही फल मिलता है। सफेद कपड़े में थोड़ी भी स्याही का दाग पड़ने से वह दाग बहुत स्पष्ट दिखता है, उसी प्रकार पवित्र मनुष्य का थोड़ा सा दोष भी अधिक दिखाई देता है। जिस घर में नित्य हरि कीर्तन होता है, वहां कलियुग प्रवेश नहीं कर सकता। जब भगवान के आश्रित हो रहे हो तो यह न हुआ, वह न हुआ जैसी चिंताओं में मत पड़ो। विश्वासी भक्त आजीवन भगवान का दर्शन न मिलकर भी भगवान को नहीं छोड़ता। संसार कच्चा कुआं है । इसके किनारे पर सावधानी से खड़े होना चाहिये। तनिक असावधान होते ही कुएं में गिर पड़ोगे, तब निकलना कठिन हो जायेगा। तुम संसार का सब काम करो, किंतु मन हर घड़ी संसार से विमुख रखो । कामिनी औ...