नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शुक्रवार को ओमान के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। हार्दिक एक गेंद खेलने के बाद रन आउट हो गए। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि शुभमन गिल दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला। अभिषेक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे हार्दिक सिर्फ एक गेंद खेल सके और रन आउट होकर पवेलियन चले गए। भारतीय पारी के 8वें ओवर में ओमान के गेंदबाज जितेन रामानंदी ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक रन बनाया। तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने स्ट्रेट ड्राइव खेला, जोकि हवा में था। जितने ने गेंद पकड़ने की कोशिश...