आरा, अक्टूबर 29 -- -तरारी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए विशाल प्रशांत को एक-एक वोट दे फिर विधानसभा में भेजें पीरो (भोजपुर), संवाद सूत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री व भाजपा नेता नायब सिंह सैनी ने भोजपुर जिले के कातर खेल मैदान में बुधवार को आयोजित चुनावी सभा में कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी की हवा निकल चुकी है। पंक्चर गाड़ी पर सवार होकर वे चुनावी जंग जीतना चाहते हैं। यह संभव है? उस पर सवार यात्री सविधान और लोकतंत्र को खतरे में बता रहे हैं। रात के अंधेरे में भी आप आराम से घर पहुंच रहे हैं और लालू-राबड़ी के शासन काल में दिन ढलते ही दरवाजे बंद हो जाते थे। आपने देखा है कि राजद के लालू प्रसाद के राज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा खतरे में पड़ गयी थी। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2005 के पहले वाले माहौल को एकदम बदल दिया है...