नई दिल्ली, जनवरी 31 -- संसद के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके भाषण पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की टिप्पणी पर सियासी विवाद हो गया है। भाजपा ने इसे एक आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान करार दिया है और सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की है। उस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने भाजपा पर ही हमला बोल दिया है। कांग्रेस महासचिव एवं केरल की वायनाड सीट से सांसद प्रियंका ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर माफी की मांग करने वाली भाजपा को पहले 'देश को डुबोने' के लिए माफी मांगनी चाहिए। संसद परिसर में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मेरी मां 70-80 साल की महिला हैं, उन्होंने बस इतना कहा है कि 'राष्ट्रपति ने इतना लंबा भाषण पढ़ा कि वह ...