लखनऊ, जुलाई 17 -- विजयंत खंड, गोमती नगर के जिस नाले में गिरकर करीब एक वर्ष पहले डिलीवरी बॉय की मौत हुई थी, नगर निगम ने आज तक उसकी दीवार भी नहीं बनवाई। आज भी यह नाला खतरनाक और जानलेवा बना हुआ है। हाल ही में इसी नाले में एक कार भी गिर गई थी। यह दो घटनाएं यह बताने के लिए काफी हैं कि नगर निगम नालों को लेकर कितना लापरवाह है। भले ही जनता की जान चली जाए, लेकिन अधिकारियों को उसे दुरुस्त करने की फुर्सत नहीं है। हिंदुस्तान ने बुधवार को गोमती नगर के नालों की पड़ताल की तो पता चला कि यहां के नाले और भी ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं। भले ही यह वीआईपी क्षेत्र माना जाता हो, लेकिन नगर निगम इस कॉलोनी को हाशिए पर रखता है। -------------- मौत का कुआं बन चुका है विजयंत खंड का नाला पड़ताल में पता चला कि विजयंत खंड के नाले की दीवार एक वर्ष पहले ही गिर गई थी। रात में...