खरगोन, मई 3 -- मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही खटिया के नीचे दफना दिया। लेकिन ठीक से ना दफनाने के चलते उसका एक हाथ बाहर ही रह गया और घर से बदबू आने लगी । इसी बीच पड़ोसी भी उसकी पत्नी को लेकर पूछताछ करने लगे। इससे घबराए पति ने कीटनाशक पीकर खुद की भी आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे का आदी था, और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था । तो वहीं 5 साल पहले दोनों का पुनर्विवाह भी हुआ था, और घर में केवल दोनों पति - पत्नी ही रहते थे । फिलहाल पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है खरगोन के बड़वाह के समीप के एक ग्राम सुलगांव में हुई दिल दहलाने वाली वारदात सुनकर हर कोई सिहर गया । यहां अपनी पत्नी की हत्या क...