वैशाली, जून 21 -- जन सुराज से संयोजक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पूछा है कि जिस मेडिकल कॉलेज में क्लर्क थे उसके मालिक कैसे बन गए जबकि वह एक अल्पसंख्यक संस्थान है। यह बताने की चुनौती दी है कि पिछले 25 सालों में किन किन नेताओं के बच्चों ने उनके कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की। उन्होने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और मंगल पांडे पर भी निशाना साधा। शनिवार को प्रशांत किशोर वैशाली पहुंचे। प्रेस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिलीप जायसवाल को फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप में अंतर पता नहीं है। बीजेपी के नाम पर फेक अकाउंट वाले आरोप पर कहा कि देश के सबसे बड़े साइबर एक्सपर्ट से जांच करवा कर कार्रवाई करें। राज्य और केंद्र में उनकी ही सरकार है। इसी दौरान पीके ने...