नई दिल्ली, जुलाई 4 -- मारुति सुजुकी इंडिया देश में हर महीने बिक्री के नए झंडे गाड़ रही है। तो दूसरी तरफ, ये देश के बाहर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। दरअसल, सुजुकी मोटर कॉर्प ने जून कमला करते हुए मर्सिडीज-बेंज को पछाड़कर जापान की टॉप कार इम्पोर्टर कंपनी बन गई, जिसकी वजह जिम्नी नोमैड के नेतृत्व में भारत में तैयार कॉम्पैक्ट SUV की मांग थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जापान ऑटोमोबाइल इंपोर्टर्स एसोसिएशन के अनुसार, कंपनी ने महीने के दौरान 4,780 व्हीकल का इम्पोर्ट किया। इस तरह इसे साल-दर-साल के आधार पर 230% ग्रोथ दिखाता है। अप्रैल में भी कंपनी ने इसी तरह का प्रदर्शन किया था। फाइव डोर वाली जिम्नी नोमैड, सुजुकी की कल्ट ऑफ-रोडर का एक्सटेंडेड वर्जन है, जिसने अप्रैल में अपनी शुरुआत के बाद से ही जापान में खरीददारी का जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया ...