नई दिल्ली, जुलाई 17 -- JSW MG मोटर भारतीय बाजार में M9 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इसे ऑफिशियली 21 जुलाई, 2025 को लॉन्च करेगी। इस लग्जरी MPV को कंपनी अपनी MG सेलेक्ट डीलरशिप से बेचेगी। जो भी लोग इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन 51,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में M9 का सीधा मुकाबला चौथी जनरेशन की किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर के साथ होगा। हालांकि, इलेक्ट्रिक मॉडल को देखते हुए इसका डायरेक्ट कोई कॉम्पटीटर नहीं होगी। इसे कार्डिफ ब्लैक, ल्यूमिनस व्हाइट और मिस्टिक ग्रे कलर्स में खरीद पाएंगे।MG M9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस M9 के इंटीरियर के लिए कॉग्नेक ब्राउन में लेदर का इस्तेमाल किया गया है। सामने की तरफ डिजिटल अपॉइंटमेंट में 12.23-इंच की टचस्क्रीन और 7-इंच का ड्राइव...