नई दिल्ली, जून 19 -- फॉक्सवैगन इंडिया ने गोल्फ GTI की देशभर में डिलीवर करना शुरू कर दी है। खास बात ये है कि केरल में एक फॉक्सवैगन डीलरशिप ने अपने ग्राहकों को गोल्फ GTI की 25 यूनिट डिलीवर की हैं। इसकी रील को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। गोल्फ GTI की डिलीवरी हाल ही में शुरू हुई है और यह हॉट हैचबैक की पहली मेगा डिलीवरी है। शुरुआत में फॉक्सवैगन ने गोल्फ GTI की सिर्फ 150 यूनिट बेचने का इरादा किया था। हालांकि, ये 150 यूनिट कीमत की घोषणा से पहले ही बिक गई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने घोषणा की कि वह भारत में स्पोर्टी हैचबैक की अतिरिक्त 100 यूनिट पेश करेगा। View this post on Instagram A post shared by Wheels of Kerala (WOK) (@wheels_of_kerala_wok) फॉक्सवैगन गोल्फ GTI में 2.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन (EA888 evo4) दिया है। ये इंजन 261 b...