मुरादाबाद, अगस्त 3 -- इब्राहिमपुर गांव में वाल्मीकि समाज के चामुंडा देवी मंदिर पर रविवार को सावन माह के चलते चामुंडा देवी की पूजा अर्चना के साथ हवन संपन्न कराया गया। हवन कार्यक्रम में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी को अपने इष्ट देवता वाल्मीकि भगवान की आरती करने चाहिए, उन्होंने बताया कि जिस कौम का कोई सिंबल नहीं होता, उस कौम का कोई सम्मान नहीं होता है। सिंबल एक ऐसी चीज है जो कौम को एकता में बांधती है। हिंदुस्तान में हर धर्म का कोई ना कोई सिंबल होता है जो कौम को एकता के मूल मंत्र में बांधे रखता है लेकिन वाल्ल्मीकियों का पावन सत्य चिन्ह होने पर भी हम लोग अभी तक नहीं पहचान पा रहे हैं। इस मौके पर, राकेश बगपुरा, ओंकार, बीना ने भगवान वाल्मीकि के भजनों का गुणगान किया । इस दौरान कार्यक्रम में सोनू वाल्मीकि, महेंद्र, शिशु...