छपरा, मई 9 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। भारत-पाक की लड़ाई के बीच शुक्रवार को जिले के सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी गई और पाकिस्तान को नेस्तानाबूत और जमींदोज करने की दुआ मांगी गई। शहर की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की, और दुआ मांगी की भारतीय सेना जल्द ही पाकिस्तान को मिट्टी में मिला दे। दोपहर दिन के करीब दो बजे मस्जिद प्रांगण के बाहर खड़े मुस्लिम समुदाय के लोग पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित दिखे। सभी ने एक स्वर से कहा कि इस बार भारत पाक को करारा जवाब देगा कि फिर कभी भारत के सामने सिर उठाने की हिमाकत नहीं करे। मुस्लिम समाज के लोगों ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। इस तरह की घटनाएं इंसानियत के खिलाफ हैं। मस्जिद परिसर के बाहर एकत्र होकर सभी ...