नई दिल्ली, जुलाई 8 -- दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को साल 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में झटका लगा है। अप्रैल से जून तक की अवधि में टेस्ला ने 3.84 लाख यूनिट्स बेचीं, जो कि पहली तिमाही से तो 14% ज्यादा है, लेकिन पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 13.5% की गिरावट है। यह गिरावट तब सामने आई है, जब कंपनी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर मॉडल Y (Model Y) SUV का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंटमॉडल 3 और मॉडल Y: अब भी टेस्ला की जान टेस्ला की कुल बिक्री में मॉडल 3 (Model 3) और मॉडल Y (Model Y) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है। Q2 2025 में कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की 3.73 लाख यूनिट्स बेचीं, जो कुल बिक्र...