बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं, संवाददाता। तत्कालीन एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी ने जिस टैक्सटाइल इकाई का उदघाटन किया उस इकाई में अब प्रशासन का ताला लग गया है। प्रशासन ने ताला इस इकाई के साथ ही दो अन्य संचालित इकाईयों के लिए आवंटित भूखंड में लगवाया है। सालारपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग के भूखंड हैं, जो उद्यमियों के लिए उद्योग संचालन के लिए विभाग के नियम एवं शर्तों के आधार पर दिए जाते हैं। यहां करीब 10 वर्ष पहले डी टू भूखंड फैजान अहमद को आवंटित किया गया था। इस आवंटित भूखंड में फैजान के द्वारा सनविन टैक्सटाइल नाम से एक इकाई संचालित की गयी। जिसमें चाइना से माल लाकर जरी जरदोजी के प्रोडक्ट तैयार किए जाते थे। इस इकाई के उदघाटन के लिए दबदबा कायम करने के लिए तत्कालीन एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी को बुलाकर फीता कटवाया गया था। कुछ वर्षों तक इका...