बरेली, अक्टूबर 6 -- कुछ दिन पूर्व आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव नफीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह किला इंस्पेक्टर को गालियां देते और हाथ काट लेने की धमकी दे रहा था। इसको लेकर नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी और अब किला इंस्पेक्टर की मौजूदगी में उसके बारातघर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बता दें कि 22 सितंबर को सोशल मीडिया पर कंघीटोला निवासी आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता नफीस का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें लोगों से रौब जमाते हुए नफीस कह रहा था कि उसने इंस्पेक्टर को गालियां दीं। कहा कि हाथ काट लूंगा, वर्दी उतरवा दूंगा। यह वीडियो 21 सितंबर को उस घटना के बाद वायरल हुआ जब किला इंस्पेक्टर कानपुर प्रकरण से संबंधित बैनर सही कराने को कह रहे थे। नफीस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोग उसकी गिरफ्त...