उरई, जनवरी 23 -- आटा। हाईवे किनारे अधजले महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस ने जिस आधार कार्ड से जांच शुरू की थी। जोधपुर में हुई जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि शव के पास मिला आधार मृतका का नहीं, बल्कि युवक का है। ऐसे में पुलिस आशंका को खारिज नहीं कर रही कि कहीं जांच को भटकाने के लिए आधार कार्ड का पिछला हिस्सा जानबूझकर तो नहीं छोड़ा गया। कालपी कोतवाली क्षेत्र में साईं मंदिर के पास हाइवे से सटे खेत में मिले अधजले शव के मामले में जांच नए मोड़ ले रही है। घटनास्थल से मिले पर्स में जला आधार कार्ड का पिछला हिस्सा मिलने के बाद पुलिस ने पहचान की दिशा में कदम बढ़ाए थे। आधार कार्ड में दर्ज पते के आधार पर पुलिस राजस्थान के जोधपुर पहुंची, जहां जांच में सामने आया आधार मोहित शर्मा नामक युवक का है। पूछताछ में युवक ने बताया छह माह पहले यात्रा के दौरान आधार क...