कानपुर, नवम्बर 26 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जीवन संगिनी मानकर सगाई में जिस मंगेतर को दूल्हे ने हीरे की अंगूठी पहनाई थी,उसी ने पागल बताकर पलभर में शादी तोड़ दी। सोमवार देर रात तीन बजे तक चली पंचायत के बाद तय हुआ कि अपना-अपना सामान लेकर दोनों पक्ष शादी से अलग हो जाएंगे। अंत में बारात बिना दुल्हन के लौट गई। ये मामला साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां घाटमपुर से सोमवार रात बारात पहुंची। बारात द्वारचार की रस्में पूरी कर वधू पक्ष के दरवाजे पहुंची तो दुल्हन ने देर से बारात आने की बात कहकर हंगामा कर दिया। उसने शादी से मना कर दिया तो हड़कंप मचा। परिजनों ने समझाया तो वह शांत हुई। लेकिन कुछ ही देर में दुल्हन ने दूल्हे के नशे में होने की बात कहकर फिर से शादी से इनकार कर दिया। इस बार भी घर वालों ने उसे श...