नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- बिहार के चर्चित खुशी अपहरण मामले में आरोपित पूर्वी चंपारण के चकिया थाने के बरमदिया वार्ड-नौ निवासी अमन कुमार पिछले वर्ष जनवरी में हाईकोर्ट से सशर्त जमानत के बाद गायब हो गया। उसे हाईकोर्ट की जमानत की शर्तों की भी परवाह नहीं थी। मामले की जांच कर रही सीबीआई उसके विरुद्ध मिले साक्ष्यों के आधार पर उससे पूछताछ करना चाह रही थी। इसके बाद उसका नार्को टेस्ट कराने पर विचार किया जाना था। पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम बीते अप्रैल-मई में उसके घर पर भी पहुंची थी। वह अपने घर पर नहीं मिला। परिजनों ने नौकरी करने मुंबई जाने की बात सीबीआई को बताई थी। उसके मोबाइल का लोकेशन मुंबई में मिलने पर मई के पहले सप्ताह में सीबीआई की टीम वहां पहुंची थी। इससे पहले ही अमन मुंबई से निकल गया। उसके बाद सीबीआई उसे ढूढ़ती रही और अमन मोतीपुर और सिवाईपट्टी...