नवादा, मार्च 11 -- नवादा, नगर संवाददाता।राजद ए टू जेड की पार्टी है और सभी धर्म, समुदाय, अगड़ा-पिछड़ा, अतिपिछड़ा को साथ लेकर चलती है। टिकट कंफर्मेशन में भी ऐसा ही होगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जो भी निर्णय लेंगे, उसका सभी पार्टीजनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद पूरे बिहार में 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। देश के अंदर भाजपा नहीं लड़ रही है, बल्कि सीबीआई, ईडी और आईटी सेल लड़ रही है। जहां विपक्ष मजबूत है, उन राज्यों में इनकी ज्यादा सक्रियता दिख रही है। भाजपा भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। भ्रष्टाचारी जब उनके पास चले जाते हैं तो भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाते हैं। चुनाव ...