गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के एक डॉक्टर ने लखनऊ स्थित अपनी प्रॉपर्टी की रखवाली के लिए जिस युवक को रखा था, अब वही उन्हें धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। डॉक्टर की शिकायत पर कैंट पुलिस ने कुशीनगर कसया के प्रेमवलिया गांव निवासी सनिश राय नामक युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंट थाना क्षेत्र के दाउदपुर स्थित आर्यन हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डीपी सिंह ने कैंट पुलिस को तहरीर देकर ब्लैकमेलिंग के आरोपी कुशीनगर जिले के कसया थाना अंतर्गत प्रेमवलिया निवासी सनिश राय पुत्र काशीराम के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। डॉ. डीपी सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका एक प्लॉट शहीद पथ लखनऊ में है। जिस प्लॉट पर वह हॉस्पिटल बनवाने जा रहे हैं। उसकी देखरेख के लिए सनिश राय को रखा था। सनिश उन्हें फोन करके तथा सोशल मीडिया क...