लखनऊ, जुलाई 26 -- साहू हाउसिंग एंड लैंड इंप्रूवर्स के पूर्व कर्मचारी राकेश कुमार और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज रंगदारी के मुकदमे में चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। कंपनी के निदेशक सुधीर कुमार गुप्ता के मुताबिक राकेश की पत्नी भावना ने उनके खिलाफ छह दिसंबर 2024 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और राकेश कुछ जालसाजों के साथ मिलकर उनकी बेशकीमती जमीनों की रजिस्ट्री 21 मार्च को उपनिबंधक मोहनलालगंज कार्यालय में करा रहा था। उस रजिस्ट्री में पत्नी भावना भी गवाह बनी थी। यह तथ्य प्रकाश में आने के बाद हजरतगंज पुलिस ने राकेश, उसकी पत्नी और अन्य आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस लखनऊ के साथ ही पड़ोसी जनपदों में भी उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इसके साथ ही पुलिस ने मोहनलालगंज उपनिबंधक कार्...