नई दिल्ली, फरवरी 14 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति की 7-सीटर अर्टिगा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 10 महीनों में मारुति अर्टिगा को करीब 1,60,000 ग्राहक मिले। बता दें कि अप्रैल, 2024 से लेकर जनवरी, 2025 के बीच डोमेस्टिक मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) को 1,59,270 लोगों ने खरीदा। आइए जानते हैं मारुति अर्टिगा की बिक्री के साथ इसके फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है अर्टिगा का पावरट्रेन मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कार का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति अर्टिगा पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.51kmp...