नई दिल्ली, जुलाई 15 -- मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा भारतीय मार्केट में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) साल 2025 की पहली छमाही यानी जनवरी से लेकर जून के बीच हुई बिक्री में 7-सीटर सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति सुजुकी अर्टिगा ने इस दौरान 4 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 91,991 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान मारुति अर्टिगा को कुल 88,378 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है अर्टिगा का पावरट्रेन मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कार का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 136....