नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी डिजायर हमेशा से पसंद की जाती रही है। एक बार बीते महीने यानी नवंबर, 2025 में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) देश की बेस्ट-सेलिंग सेडान बन गई। बीते महीने मारुति डिजायर को कुल 21,082 लोगों ने खरीदा। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति डिजायर की बिक्री में 78.98 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस बिक्री के दम पर अकेले इस सेगमेंट के 60.17 पर्सेंट से ज्यादा मार्केट पर मारुति डिजायर ने कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।तीसरे नंबर पर रही होंडा अमेज बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा रही। हुंडई ऑरा ने इस दौरान 34.91 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,731 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ती...