ग्रेटर नोएडा, जनवरी 5 -- नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही मणिपुर निवासी प्रेमिका ने लॉजिस्टिक कंपनी के ब्रांच मैनजर और दक्षिण कोरिया के नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को हत्यारोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दूतावास को सूचना दे दी। पुलिस जांच में मृतक की पहचान 40 वर्षीय डक ही युह पुत्र ह्वा योंग युह के रूप में हुई। वह दक्षिण कोरिया के चेओंगजू शहर के रहने वाले थे। वर्तमान में सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी के फ्लैट नंबर-1201 में रह रहे थे और नोएडा के सेक्टर-142 स्थित एडवंट टावर स्थित कोरिया की लॉजिस्टिक कंपनी में ब्रांच मैनेजर थे। उनके फ्लैट में मणिपुर के जिला बिष्णुपुर की रहने वाली लुनजेएना पमाई भी रहती थी। दोनों करीब डे...