संवाददाता, जून 14 -- यूपी के ललितपुर में पुलिस से जुड़ा एक गजब मामला सामने आया है। हुआ ये है कि जिस आरोपित को न्यायालय में पेशी के बाद जेल ले जाया जा रहा था पुलिस कर्मी ने उसी को बाइक थमा दी। आरोपित के हाथ में हथकड़ी लगाए पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बैठे और आरोपित बाइक चलाने लगा। इस तरह एक बाइक पर सवार ये तीनों जेल पहुंचे। तीनों को सब कुछ सामान्य ही लग रहा था लेकिन रास्ते में किसी ने उनका वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल होते ही आरोपित पर ऐसा गजब का विश्वास दिखाने और नियमों को तार-तार कर देने वाले हेड कांस्टेबल को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू करा दी। ललिलपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसीपुरा मोहल्ले में हुए एक विवाद में अभियुक्त खित्ता उर्फ खेतिक करौसिया पुत्र चन्द्रभान वांक्षित है। वह मोहल्ला झांसीपुरा जेल...