नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Ex CJI DY Chandrachud: देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (Ex CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने उन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि वे जमानत के वैसे मामलों को जानबूझकर जस्टिस बेला त्रिवेदी को भेज देते थे, जिनमें जमानत नहीं देना होता था या जमानत देने में कम रूचि रखते थे। इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं और अदालत में दर्ज रिकॉर्ड के खिलाफ हैं। पूर्व CJI ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों का आवंटन रैंडम तरीके से कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है, इसलिए इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं रही कि कौन सा केस किस जज के पास जाएगा। उन्होंने कहा, "ये बेबुनियाद आरोप लगाना तो ठीक है, लेकिन तथ्य इसके ठीक उलट हैं। जब मैं भारत का मुख...