मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिस शातिर बदमाश को दो माह पूर्व कोर्ट ने जिला बदर किया था वह अपने चौकी क्षेत्र में ही चरस की तस्करी करते मिला। पुलिस ने आरोपी मनोज उर्फ ढोलू के पास से 1 किलो से अधिक चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार रात एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार व मोहित की टीम गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सोकनपुर पुल के नीचे एक युवक नशे का सामान लेकर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 142 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान आदर्श कालोनी निवासी मनोज उर...