कार्यालय संवाददाता, मई 15 -- यूपी के मुरादाबाद में बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग में तैनात एसडीओ पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर 25 लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस ने युवती समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के इकबाल नगर पटवारियान निवासी मोहम्मद अफजल ने बताया कि उनके भाई शावेज अल्वी, चौधरी चरण सिंह चौक स्थित बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात है। दिव्यांग कोटे से शावेज को विभाग में नौकरी मिली थी और दिल्ली रोड स्थित हाईडिल कॉलोनी में सरकारी आवास में रहते हैं। फोन से उनके भाई शावेज की बातचीत कुंदरकी थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ शुरू हुई। बात इतनी बढ़ गई कि मामला शादी तक पहुंच गया। दोनों की लव मैरिज लगभग तय थी। आरोप है कि बीच में कुछ अनबन होने के कारण युवती, फूफा, भाई और एक रिश्तेदार ...