रांची, नवम्बर 2 -- झारखंड पुलिस में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक दरोगा का जिस व्यक्ति के परिवार के साथ जमीन को लेकर बीते तीन दशकों से विवाद चल रहा था, उसे अफीम की खेती के आरोप में बदले की भावना से आरोपी बना दिया। पीड़ित व्यक्ति के भाई ने जब मामले की शिकायत की, तब खूंटी एसपी ने पूरे मामले की जांच एसडीपीओ खूंटी से करायी तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। खूंटी एसपी ने जानबूझकर कर्तव्य में लापरवाही, पद के दुरुपयोग व पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में दरोगा रामसुधीर सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं पूरे मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को जांच रिपोर्ट भेजी है।केस डायरी में भी की गड़बड़ी जब रामसुधीर सिंह को लगने लगा कि उसकी गलती पकड़ी जाएगी, तब उसने अमरेंद्र कुमार को फंसाने का पूरा दोष लाखा पाहन पर मढ़ने की कोशिश की। उसने केस डायर...