नई दिल्ली, जून 1 -- पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा। इसके चलते मैच करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ। अहमदाबाद में बरसात होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने मौज लेनी शुरू कर दी। पहले दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में होने वाला था। लेकिन बारिश की आशंका को देखते हुए बीसीसीआई ने मैच को कोलकाता से ट्रांसफर कर दिया गया। इसके पीछे मंशा थी कि बिना बारिश की बाधा के मैच संपन्न हो जाएं। लेकिन बारिश ने यहां पर खेल खराब कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी। क्यों लेना पड़ा था फैसलाआईपीएल के शुरुआती शिड्यूल के मुताबिक अंतिम चार मैच हैदराबाद और कोलकाता में होने वाले थे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बाद आईपीएल करीब एक हफ्ते क...