समस्तीपुर, मई 5 -- सांप का नाम सुनते ही कई लोग सिहर उठते हैं। बिहार समेत दुनिया भर में सांपों के काटने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के समस्तीपुर जिले में रहने वाले जय कुमार सहनी एक ऐसे शख्स के तौर पर जाने जाते थे जो खतरनाक जहरीले सांपों को भी जिंदगी देते थे। सांपों को मसीहा कहलाने वाले जय कुमार सहनी अब इस दुनिया में नहीं रहे। दुर्भाग्य से जय कुमार सहनी को विषैले सांप ने डस लिया और उनकी मौत हो गई है। बिहार में 'स्नेकमैन' के नाम से मशहूर जय कुमार सहनी के बारे में कहा जाता है कि अब तक उन्होंने हजारों सांपों को मौत से बचाया और उन्हें एक नई जिंदगी दी है। जय कुमार सहनी इंसानों को जहरीले सांपों के जहर से दूर रखने के लिए जाने जाते थे। वो सांपों को पकड़ते थे और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया करते थे। यह भी पढ़ें- बिना पासपोर्ट म्...